10 अप्रैल से शिंकुला दर्रा हल्के वाहनों के लिए आधिकारिक तौर पर खुला

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 07:12 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): डीसी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति राहुल कुमार के आदेशों के बाद दारचा-शिंकुला सड़क आधिकारिक तौर पर 10 अप्रैल से फोर बाई फोर हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है। उन्होंने आदेश में यह भी कहा कि वैकल्पिक दिनों में वाहनों की आवाजाही होगी। लाहौल के दारचा पुलिस चैक पोस्ट से सुबह 7 से 11 बजे तक वाहन रवाना होंगे। उन्होंने सभी हितधारकों और आम जनता को डीडीएमए लाहौल-स्पीति द्वारा मौजूदा सड़क, मौसम की स्थिति और शिंकुला दर्रे पर हिमस्खलन, ब्लैक आईसिंग की घटना, फिसलन भरी सड़क की स्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए दैनिक एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने की भी सलाह दी है। उन्होंने एसपी को भी ट्रैफिक संचालन के समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सीमा सड़क संगठन 126 आरसीसी ने 6 अप्रैल को भारी हिमपात के उपरांत शिंकुला दर्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया था जोकि 17 नवम्बर, 2023 को इस वर्ष सीजन की गर्मियों तक आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News