तीन चरणों में होंगे चुनाव, शिमला में प्रधान चुनने पर रोक

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 03:37 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है। पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना सोमवार दोपहर को जारी कर दी गई है। प्रदेश में पंचायती राज चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण का 19 जनवरी व तीसरे चरण का 21 जनवरी को होगा। मतगणना सुबह 8 से शाम चार बजे तक होगी। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 

पंचायत चुनाव के लिए 31 दिसंबर, पहली व दो जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। चार जनवरी को सुबह दस बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव चिन्ह सहित जारी कर दी जाएगी। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद होगी। वहीं, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यां के मतों की गिनती 22 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। फिलहाल शिमला जिले में प्रधान चुनाव पर रोक लगी हुई है। इसके साथ ही मंडी के धर्मपुर में भी प्रधान चुनने पर रोक है। हाईकोर्ट के स्टे के कारण आगामी निर्देशों तक चुनाव नहीं होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News