मंदिर में माथा टेकने गया बुजुर्ग 300 फुट गहरी खाई में लुढ़का, जानिए कैसे बची जान

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 05:54 PM (IST)

संधोल (ब्यूरो): जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, यह कहावत रविवार को जिला मंडी के संधोल में उस समय चरितार्थ हो गई, जब शनिवार सायं स्थानीय वरिष्ठ नागरिक दुनी चंद चौहान (75) साई मंदिर टकरेड के समीप माथा टेकने गए थे। दुनी चंद के अनुसार सायं करीब साढ़े 6 बजे जब वह सैर करते हुए पैट्रोल पंप के समीप साई मंदिर में माथा टेकने गए तो माथा टेकने के बाद वह वहीं निर्माणाधीन कमरे को देख रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसला और वह वहां से करीब 300 फुट नीचे खाई में लुढ़क गए। गनीमत यह रही कि वह बीच में झाड़ियाें में फंस गए क्योंकि वहीं नीचे ब्यास नदी का किनारा है। अगर वह यहां नहीं फंसते तो उनकी मौत हो सकती थी। रात को उक्त स्थान एकांत होने के कारण किसी ने उन्हें कराहते हुए भी नहीं सुना।

हौसला कर दुनी चंद ने भी खाई से ऊपर आने की बहुत कोशिश की लेकिन खाई बहुत गहरी और कठिन थी, जिस वजह से पीड़ित रात भर ठंड में वहीं फंसा रहा। प्रात: जब मंदिर में कुछ स्थानीय लोग पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित की कराहने की आवाज सुनी। आनन-फानन में पुलिस व अन्य ग्रामीणों को सूचित किया गया, जिसमें बलयाली गांव के स्थानीय युवकों गगन, अनूप, शुभम, ईशान व दलेर इत्यादि ने बहादुरी का परिचय देते हुए खाई में रस्से के सहारे नीचे उतर कर बुजुर्ग को बचाया और तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान पुलिस के जवान भी प्रभारी बलजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंच चुके थे। स्थानीय अस्पताल में पीड़ित की स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया जा रहा है। स्थानीय चौकी प्रभारी बलजीत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित को पूरे शरीर में खरोंचें इत्यादि लगी हैं लेकिन पीड़ित की हालत अभी खतरे से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News