सतलुज नदी में 18 बकरियों सहित बह गया बुजुर्ग, सर्च ऑप्रेशन जारी
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 07:21 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ स्थित बीबीएमबी के डैहर पावर हऊस के पास शुक्रवार सायं सतलुज नदी में एकाएक पानी बढ़ने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित 18 बकरियां सतलुज में बह गईं। जानकारी के अनुसार सलापड़ कालोनी पंचायत के सीयू गांव का सौजू राम पुत्र काला राम अपनी 18 बकरियों को शुक्रवार शाम को बीबीएमबी के डैहर पावर हाऊस के समीप चरा रहा था। इस दौरान सतलुज नदी का एकाएक जलस्तर बढ़ने से वह अपनी बकरियों के साथ पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।
हालांकि इस दौरान सतलुज नदी के आसपास लोगों ने सीटियां बजाते हुए शोर मचाया लेकिन बुजुर्ग व 18 बकरियों का सतलुज के तेज बहाव में कोई पता नहीं चल पाया। इस मामले में बुजुर्ग के भतीजे ने सलापड़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस कर्मियों ने नदी किनारे सर्च अभियान शुरू किया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार को भी पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी रहा, मगर देर सायं तक कुछ पता नहीं चला। उसकी तलाश को लेकर पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here