शिमला में बारिश से गिरा मकान, बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपति

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 03:12 PM (IST)

शिमला(योगराज): बरसात का मौसम शुरू होते ही प्रदेश में लैंडस्लाइड और मकान के गिरने की घटनाएं में सामने आने लगी है। सुबह के वक्त राजधानी शिमला में हुई मूसलाधार बारिश से एक मकान गिरने का मामला सामने आया है। बेनमोर वार्ड में रूकविल एनेक्सी नामक इस मकान से गिरने से कोई जानी नुकसान नही हुआ है। इस हादसे में बुजुर्ग दंपति बाल बाल बचे। हालांकि जो मकान गिरा वह पिछले लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। लेकिन साथ लगते मकान पर भी मलबा गिरा जहां बुजुर्ग दंपति रहते थे। अब उनका रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। साथ ही अभी भी मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है।
PunjabKesari

मौके पर पहुंची स्थानीय पार्षद किमी सूद व मेयर कुसुम सदरेट ने जल्द रास्ते को बहाल करने की बात कही है। मेयर ने कहा की ये मकान जर्जर हो चूका है। इसे पहले ही असुरक्षित घोषित किया गया था लेकिन मकान मालिक शिमला से बाहर रहता है इसलिए मकान को गिराया नहीं जा सका। अब सभी अधिकारी यहां मौजूद है साथ लगते मकान को और ज्यादा नुकसान न पहुंचे इस पर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजधानी शिमला में बरसात के मौसम काफी लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने और मकान गिरने की घटनाएं सामने आती है जिससे कई बार लोगों की भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News