कोर्ट ऑर्डर एग्जामिन करने के बाद ही होगा बीएड को लेकर कोई फैसला : रोहित ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:54 PM (IST)

शिमला (प्रीति): जेबीटी बनाम बीएड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को एग्जामिन करने के बाद ही सरकार इसमें आगामी कोई फैसला लेगी। हालांकि जेबीटी प्रशिक्षु इस दौरान कंडीशन पर लगे बीएड धारकों को बाहर करने की मांग सरकार से कर रहे हैं, ऐसे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट के ऑर्डर को एग्जामिन करने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अभी मामले पर 1 सितम्बर को हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। इसके बाद ही इसमें आगे कोई कार्यवाही होगी। हालांकि अब सरकार स्कूलों में जेबीटी के खाली पड़े सैंकड़ों पदों को भरने की तैयारी में हैं। इस समय स्कूलों में जेबीटी के 3000 से ज्यादा पद खाली हैं, ऐसे में सरकार इस बार जेबीटी के 2500 पद भर सकती है। इसके अलावा इस दौरान जेबीटी सहित टीजीटी, पीजीटी, सी एंड वी के भी सैंक ड़ों पद भरे जाने हैं। इस बार लगभग 6000 पद भरने की तैयारी सरकार ने कर दी है। इसके लिए जल्द ही नए चयन आयोग का गठन किया जाएगा। आयोग के गठन के बाद यह भर्ती शुरू की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई समग्र शिक्षा की बैठक 
मंगलवार को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा की बैठक हुई। हालांकि यह विभाग की  रूटीन बैठक थी। इसमें कई योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एनटीटी की भर्ती नीति के तहत होगी। इस नीति को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा। 

स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टियों को लेकर बनाया जा रहा है प्रस्ताव 
शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टियों को लेकर विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी, सभी की सहमति ली जाएगी। इस बार भारी बारिश को देखते हुए समर वैकेशन स्कूलों में 2 महीने की छुट्टियां करने की मांग उठ रही है। हालांकि अभी सरकार इस मामले को भी एग्जामिन करेगी। इसके बाद ही इसमें कोई फैसला लिया जाएगा, जिसे अगले सैशन के लिए लागू किया जा सकता है। 

शिक्षा विभाग को आपदा से 100 करोड़ का नुक्सान
शिक्षा विभाग को इस आपदा से अभी तक 100 करोड़ का नुक्सान हुआ है। हालांकि विभाग ने क्षतिग्रस्त हुए स्कू लों की कक्षाओं को साथ लगते स्कूलों में लगाने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जो भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका निर्माण कार्य अगले बजट में होगा। अभी स्कूलों को मुरम्मत कार्य के लिए बजट दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सहयोग देने वाले शिक्षकों को 5 सितम्बर को पुरस्कार दिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News