शिक्षा विभाग ने दिया दिवाली का तोहफा, 69 JBT शिक्षक हुए नियमित

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 12:18 PM (IST)

 

मंडी (ब्यूरो): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के 69 जे.बी.टी. शिक्षकों की सेवाएं नियमित कर दी हैं। विभाग ने 3 वर्ष का अनुबंध काल पूरा करने पर जे.बी.टी. शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। इस संबंध में विभाग द्वारा लिस्ट जारी कर दी गई है।

ये जे.बी.टी. शिक्षक हुए नियमित

मंडी जिला के जे.बी.टी. शिक्षक नियमित हुए हैं उनमें से बंदना देवी, राजेश कुमार, शर्मिला ठाकुर, रीना ठाकुर, कर्म चंद, चंदन कैथ, नरेंद्र, जितेंद्र कुमार, यशवंत सिंह, सुषमा देवी, उर्मिला देवी, मीनाक्षी देवी, सपना देवी, मीनाक्षी देवी, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, पुष्पा कुमारी, मोनिका सैनी, पंकज पराशर, सुमिता, टेक चंद, कुसुम लता, पुष्पराज, प्रतिभा, सुनील ठाकुर, ललित ठाकुर, नंद लाल, कर्म चंद, बंदना कुमारी, भावना कुमारी, मोहर सिंह, रोमा कुमारी, लेखराम, जीवन चंद, राम सिंह, अरुणा देवी, रेखा देवी, सारिका शर्मा, सोहन सिंह, रीता देवी, उपेंद्र ठाकुर, पूजा शर्मा, प्रताप सिंह, मुन्ना देवी, भुवनेश्वर, सुनील कुमारी, हरीश कुमार, भीम सेन, नीलम कुमारी, सुनील कुमार, अजय कुमार, भीमा देवी, अनिता कुमारी, मनोज कुमार, चेतराम, दिला राम, दिनेश कुमार, विशन कुमार, रिचा, योङ्क्षगद्रा देवी, सुरेंद्र भारद्वाज, कौशल्या देवी, संतोष कुमारी, रणजीत सिंह, ललित कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, दलीप कुमार व इंदुबाला शर्मा शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News