हिमाचल में 93.91 प्रतिशत रहा 12वीं का परीक्षा परिणाम, लड़कियाें ने मारी बाजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:46 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। बोर्ड चेयरमैन डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम 93.91 फीसदी रहा है। परीक्षा में 88013 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 82342 पास हुए हैं और 3379 को कम्पार्टमैंट घोषित किया गया है जबकि 1889 फेल हुए हैं। टॉप-10 में 76 लड़कियां व 16 लड़के शामिल हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में एसवीपीएम राजकीय गल्र्स मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमारवीं जिला बिलासपुर की वाणी गौतम ने 500 में से 494 (98.8) फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में ओवरआल पहला स्थान हासिल किया है। वहीं साइंस स्ट्रीम में न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर के क्षितिज शर्मा, ईशान पब्लिक सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल हार समलोटी की शगुन राणा और राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरठीं जिला बिलासपुर की अक्षिता शर्मा ने 493 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है। इसके अलावा कॉमर्स संकाय में गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल ठठल ऊना की तनीशा भारद्वाज 490 अंक लेकर पहले स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर एक लिंक में टर्म-2 थ्योरी तथा दूसरे लिंक में टर्म-1 व 2 का फाइनल रिजल्ट उपलब्ध है।

आर्ट्स संकाय में ये छात्र रहे पहले 3 स्थानों पर
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप टैन में पहले 3 स्थानों पर 5 स्टूडैंट्स ने जगह बनाई है। जिनमें एसवीपीएम राजकीय गर्ल्स मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम ने 494 अंक लेकर पहला, राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल चंबा की ऐंजल और राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल साई जिला कांगड़ा की वंशिका 490-490 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 489 अंक लेकर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खालग शिमला की शीतल वर्मा और राजकीय सीनियर सैकेंडरी  स्कूल भोजनगर जिला सोलन की तनवी वर्मा रही।

साइंस संकाय में ये छात्र रहे पहले 3 स्थानों पर
साइंस के टॉप-10 में पहले 3 स्थानों पर 8 स्टूडैंट्स ने जगह बनाई है। पहले स्थान पर 3 बच्चे काबिज हुए हैं, जिनमें न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर के क्षितिज शर्मा, इशान पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल हार समलोटी कांगड़ा के शगुन राणा, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरठीं बिलासपुर की अक्षिता शर्मा ने 493-493 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल धुसारा ऊना के आर्यन पुरी ने 492 अंक, जबकि तीसरे स्थान पर 490 अंक लेकर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गियारागरन हमीरपुर के सूर्यांश, एसएकेएस राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल झूंडता बिलासपुर के काव्य धीमान, एसीएमई सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सारा शर्मा और एम्बीशन क्लासिस सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहल कुल्लू राघवेंद्र रहे हैं।

कॉमर्स संकाय ये छात्र रहे पहले 3 स्थानों पर
कॉमर्स के टॉप टैन के पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। जिनमें राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ठठल ऊना की तनीशा भारद्वाज ने 490 अंकों के साथ पहला, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल देहरा कांगड़ा की माल्या भाटिया ने 487 अंक के साथ दूसरा और बीएल सैंट्रल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुनिहार सोलन की शगुन सिंह ने 484 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

पुनर्मूल्यांकन हव पुनर्निरीक्षण के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं परीक्षार्थी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन करवाने हेतु संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र ही मान्य होंगे तथा बिना शुल्क आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News