CM सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम सहित इन लोगों के खिलाफ EC को मिलीं शिकायतें, आचार संहिता के उल्लंघन पर मांगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 12:29 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य निर्वाचन विभाग को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता की अवहेलना को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह, मंडी से ही भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। राज्य निर्वाचन विभाग को मिली शिकायतों में से कुछेक की जांच कर निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है। कुछ शिकायतों में आचार संहिता की अवहेलना करने वालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

भाजपा उम्मीदवार की काजा रैली में बाधा डालने पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की काजा रैली में बाधा डालने को लेकर दायर भाजपा की शिकायत पर लाहौल-स्पीति के काजा में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब यूजर द्वारा फेसबुक अकाऊंट पर कंगना रणौत के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के संबंध में भाजपा की शिकायत पर की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट के साथ इस मामले को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। इसके अलावा पालमपुर बस स्टैंड में घायल लड़की के उपचार को लेकर की गई सार्वजनिक टिप्पणी बारे कंगना रणौत के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रदेश भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ भी ऊना में एक भाजपा उम्मीदवार पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें भाषण की ट्रांसक्रिप्ट आगामी कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री को जारी किया नोटिस
जयराम ठाकुर द्वारा विधानसभा परिसर में प्रैस वार्ता आयोजित करने का आरोप लगाते हुए जगत सिंह नेगी ने शिकायत की है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर के खिलाफ एमसीसी के उल्लंघन के लिए निर्वाचन आयोग को भाषण की ट्रांसक्रिप्ट के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। संजय रत्न व राकेश कालिया को धार्मिक भावना भड़काने के लिए नोटिस जारी किया गया और उनसे जवाब मांगा गया। उधर, कांग्रेस पार्टी ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत तथा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की है। इसके अलावा पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ झूठी व अभद्र टिप्पणी करने को लेकर शिकायत की है।

पुलिस महानिशक को दिए प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश
मनीष गर्ग ने बताया कि कांग्रेस के लीगल सैल द्वारा जयराम ठाकुर के खिलाफ पार्टी कार्यकर्त्ताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने व गर्भवती महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस महानिदेशक को अतिशीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने और उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News