मरीजों के लिए इलाज करवाना हुआ आसान, अब एक Click पर मिलेगी कुल्लू अस्पताल की जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 04:46 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में स्थित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अपना इलाज करवाने वाले मरीजों को आम दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मरीज अब अस्पताल आने से पहले ही कुल्लू अस्पताल की वेबसाइट पर अस्पताल का पूरा ब्यौरा देख सकेंगे। वहीं मरीजों को जिन डॉक्टरों से मिलना है वह उस दिन अस्पताल में उपस्थित होंगे या नहीं। इसकी भी पूरी जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी। पिछले दिनों प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार द्वारा अस्पताल की वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। कुल्लू अस्पताल पूरे प्रदेश में पहला अस्पताल बन गया है। जिसकी अपनी वेबसाइट लॉन्च हुई है और उसमें अस्पताल प्रबंधन के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी मिलेगी। 
PunjabKesari

इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर, एंबुलेंस सुविधा सहित अस्पताल प्रबंधन द्वारा रूटीन में डॉक्टर द्वारा जारी किया गया रोस्टर भी उपलब्ध रहेगा। वहीं अस्पताल में मरीजों के लिए कमरों में बेड की स्थिति, आपातकाल में मिलने वाली दवाइयां, मरीजों के लिए गर्म बिस्तर व अन्य सुविधाओं की भी जानकारी मिलेगी। ताकि जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को कुल्लू पहुंचकर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ सके। वही मरीज वेबसाइट के माध्यम से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अपनी बैठक भी सुनिश्चित कर सकते हैं। वेबसाइट में डॉक्टरों के रोजाना चेकअप की रूटीन अपने कमरे में बैठने की टाइमिंग सहित उनकी छुट्टियों का ब्यौरा भी दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News