चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस हुए भूकंप के झटके
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 10:20 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार प्रदेश के चंबा और लाहौल-स्पीति जिले में बीती रात को भूकंप आया है। चंबा में रात करीब 2ः01 बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 रही और इसका केंद्र जमीन के अंदर 14 किलोमीटर गहराई पर था। इसी तरह लाहौल-स्पीति में रात करीब 3ः39 बजे 2.8 की तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई पर था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है।