मंडी में आया भूकंप, 3.4 रही तीव्रता

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:43 AM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप आया है। इस बार प्रदेश के मंडी जिले में धरती कांपी है। शुक्रवार देर रात करीब 12.1 बजे मंडी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। आधी रात को नींद में होने के चलते लोगों को भी भूकंप महसूस नहीं हुआ। बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार को कांगड़ा जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 2.6 रिक्टर स्केल आंकी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News