E-mail and SMS से लें कांस्टेबल भर्ती Admit Card

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पी.ई.टी) ग्राऊंड टैस्ट में भाग लेने के लिए योग्य पाए गए हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्शाए गए फोन नंबर पर एस.एम.एस. भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा योग्य अभ्यर्थियों को पी.ई.टी. के लिए एडमिट कार्ड उनकी ई-मेल पर भेजा जा रहा है। प्रदेश पुलिस विभाग ने यह जानकारी दी है। पुलिस प्रशासन ने यहां जारी बयान में अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि यदि उनके द्वारा आवेदन फार्म में किसी अन्य व्यक्ति का सैल फोन नंबर या ई-मेल का प्रयोग किया गया है तो वे तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क करके एस.एम.एस. को चैक करें। मेल से एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर प्रिंट निकालें। 

इसके साथ ही यदि अभ्यर्थी किसी कारणवश एडमिट कार्ड का प्रिंटआऊट नहीं ले पा रहे हैं तो उनके लिए प्रदेश पुलिस ने उन स्थानों पर भी जहां ग्राऊंड टैस्ट हो रहे हैं, वहां योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड प्रिंट करने का प्रबंध किया गया है। ऐसे मामलों में अभ्यर्थी को अपने साथ अपनी पहचान से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सत्यापन हेतु लाना आवश्यक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News