पिकअप जीप से शराब, हैरोइन, अफीम व चरस बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 04:30 PM (IST)

कुमारहट्टी (ब्यूरो): धर्मपुर पुलिस ने रविवार रात को नाके के दौरान एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर के गेट के पास एक पिकअप गाड़ी से 10 बोतलें अवैध देसी शराब, अफीम, चरस व हैरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर के आईओ एएसआई रमेश चंद अपने स्टाफ सहित रविवार रात्रि सुल्तानपुर ओच्छघाट मार्ग पर गश्त पर थे। सुबह के समय पुलिस ने सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप जीप (एचपी 09 ए-3363) को चैकिंग के लिए रोका।

पिकअप में चालक के साथ एक अन्य युवक भी कैबिन में बैठा हुआ था। तलाशी के दौरान गाड़ी में गत्ते की पेटी में रखीं 10 बोतलें देसी शराब व चालक की सीट के नीचे रखे एक बैग में 0.88 ग्राम अफीम, 12.95 ग्राम चरस व 0.92 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। ये दोनों युवक सुल्तानपुर के आसपास के गांवों के ही रहने वाले हैं। इन सभी चीजों के बारे में दोनों युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News