तेज तूफान व बारिश से सड़क पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 01:00 PM (IST)

पंचरुखी : बीते कल तेज तूफान व बारिश के चलते गांव करोड़ी के मोड़ पर चीड़ का सूखा पेड़ सड़क पर आ गिरा। ऐसे में अगर कोई भी वाहन उस समय वहां से गुजरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दगोह निवासी सुभाष चंद धीमान, राकेश डढवाल व अतुल आदि ने सरकार व विभाग से मांग की है कि करोड़ी के मोड़ों में हादसों को न्यौता दे रहे सूखे पेड़ों को चिन्हित कर काट दिया जाए ताकि जान-माल का कोई नुक्सान न हो। इस विषय पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भरत कुमार ने बताया कि जल्द ही जे.सी.बी. को भेजकर पेड़ को हटा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News