HRTC चालक के साथ मारपीट पर भड़की ड्राइवर यूनियन, DC कांगड़ा से की ये मांग

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 09:48 PM (IST)

शिमला: देहरा में एच.आर.टी.सी. बस चालक के साथ एक तहसीलदार द्वारा मारपीट करने के मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन भड़क गई है। ड्राइवर यूनियन ने एक तहसीलदार द्वारा खुद को एस.डी.एम. बताकर चालक के साथ मारपीट करने को लेकर डी.सी. कांगड़ा से मामले की सख्ती से जांच मांगी, वहीं सरकार के समक्ष यह मामला पहुंचाकर संबंधित तहसीलदार को सस्पैंड करने की मांग की है। शिमला से जारी बयान में हिमाचल ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सत्या प्रकाश शर्मा और प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने ड्यूटी के दौरान प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एच.आर.टी.सी. चालक के साथ मारपीट की कड़ी निंदा की है।

अधिकारी को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता

उन्होंने कहा कि अधिकारी को इस तरह से सड़क पर गाली-गलौच करना और बेरहमी से मारपीट करना शोभा नहीं देता है। यदि चालक से कोई गलती हुई भी होगी तो ऐसे में अधिकारी को मारपीट करने का कोई हक नहीं है। वहीं ड्राइवर यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी भी जारी की है कि यदि मामले की जांच अधिकारी समझ कर सही तरीके से नहीं गई तो यूनियन इसके लिए रणनीति तैयार करेगी और अधिकारी द्वारा मारपीट करने पर सख्त कार्रवाई करवाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News