Bilaspur: सरहयाली खड्ड में अवैध खनन से बढ़ रहा पेयजल संकट, लोगों ने लगाई रोकने की गुहार
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 03:42 PM (IST)

शाहतलाई, (स.ह.): झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली सरहयाली खड्ड में लगातार हो रहे अवैध खनन से कोटधार के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट बढ़ रहा है तथा यदि समय रहते अवैध खनन पर काबू नहीं पाया गया तो पेयजल संकट और अधिक विकराल रूप धारण कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस अवैध खनन से क्षेत्र की उपजाऊ भूमि ही नहीं बल्कि लोगों के घरों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। यह बात शाहतलाई में कोटधार के समाजसेवी कपिल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र कोटधार में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट का सामना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है लेकिन उनकी समस्या का हल करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरहयाली खड्ड में लगातार हो रहे अवैध खनन से सरहयाली खड्डु के आसपास की उपजाऊ भूमि को भी बरसात में आने वाली बाढ़ में बहने का खतरा पैदा हो गया है। समाजसेवी कपिल शर्मा ने कहा कि शाहतलाई के आसपास की ग्राम पंचायतों के लोग जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से खनन को बंद करवाने की गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
उन्होंने डी.सी. बिलासपुर तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सरहयाली खड्ड में लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने की गुहार लगाई है ताकि आने वाले समय में अवैध खनन से उपजाऊ भूमि को होने वाले नुक्सान को रोका जा सके। इस अवसर पर रवि ठाकुर भी उपस्थित रहे ।