Bilaspur: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 05:21 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले छकोह में 2 परिवाराें की महिलाओं में जमीनी विवाद को लेकर बहसबाजी हुई जोकि बाद में मारपीट में तबदील हो गई। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में अनीता देवी निवासी छकोह तहसील सदर ने कहा कि गत दिवस वह अपनी सास के साथ क्यारी बना रही थी। इस दौरान एक महिला आई और कहने लगी कि यह जमीन उनकी है। आरोप लगाया कि इसी दौरान उस महिला की बहू वहां पर आई और आते ही मारपीट शुरू कर दी। लड़ाई-झगड़े के दौरान उसका सोने का किट्टी सैट भी उसने तोड़ दिया।

किट्टी सैट के 5 पत्तों में से 3 पत्ते और नाक की तीली गायब हो गई जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रेखा देवी निवासी छकोह ने कहा कि वह अपने घर से दुकान की तरफ जा रही थी। इस दौरान उसकी सास घर के ऊपर की तरफ खड़ी थी। उनके साथ 2 महिलाएं बहसबाजी कर रही थीं। जब उन्हें जमीन पर काम करने से रोका तो आरोपी महिला ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें लगीं। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News