Bilaspur: बिगड़ैल चालकों पर कसा शिकंजा, नियमों की अवहेलना करने पर 100 वाहनों के काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:10 AM (IST)

शाहतलाई, (हिमल): पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर करीब 100 वाहनों के चालान काटे। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बीते एक सप्ताह में 300 से अधिक वाहनों की चैकिंग कर लगभग 100 वाहनों के चालान काटे गए।

पुलिस थाना तलाई के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा शाहतलाई बाजार में नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ वाहनों के कागजात पूरे न होने जैसे बिना ड्राइविंग लाइसैंस, वाहनों की आर.सी., वाहनों की इंश्योरैंस, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र, वाहन चालकों द्वारा सीट बैल्ट का प्रयोग न करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई अमल में लाई है।

शाहतलाई बाजार में नो-पार्किंग जोन में बाबा बालक नाथ मुख्य मंदिर शाहतलाई से लेकर गरूणाझाड़ी मंदिर तक सड़क के बीचोंबीच भी वाहन खड़े किए जाते हैं, जोकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने व्यापारियों व अन्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों को नो-पार्किंग जोन में खड़ा करने की बजाय शाहतलाई बाजार में स्थित पार्किंग में खड़ा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News