Bilaspur: झंडूता में आवारा कुत्तों का आतंक, 10 लोगों को काटा

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:17 AM (IST)

झंडूता, (जीवन): झंडूता में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग दहशत में हैं। हाल ही में एक आवारा कुत्ते ने करीब 10 लोगों को काट लिया, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। स्थानीय व्यापार मंडल के प्रधान प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर पशुपालन विभाग झंडूता से बात की है। विभाग द्वारा आवारा कुत्तों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई है।

गौरतलब है कि झंडूता में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए, ताकि इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News