Bilaspur: फ्यूज बदलते समय पंप ऑपरेटर को लगा करंट, अस्पताल में उपचाराधीन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:39 PM (IST)

घुमारवीं, (जम्वाल): घुमारवीं मेला मैदान के साथ ही जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस में गत रात्रि एक पैरा पंप ऑप्रेटर को फ्यूज बदलते समय करंट लग गया जिससे उसके हाथ व चेहरा झुलस गया है। उसके साथ में अन्य कर्मी ने टैक्सी के माध्यम से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस पैरा पंप ऑप्रेटर की पहचान लुहारवीं पंचायत के नैन गांव के पवन कुमार पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 38 साल के रूप में हुई है।
विभाग अपने कर्मचारियों के प्रति कितना संवेदनशील है इस बात का पता तब लगा जब इस पैरा पंप ऑप्रेटर ने अपने कनिष्ठ अभियंता को फोन किए, तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी उचित नहीं समझा, न ही वापस फोन किया। जल शक्ति विभाग के एस.डी.ओ. मस्त राम चौहान ने कहा कि पैरा पंप ऑप्रेटर को गत रात्रि फ्यूज बदलते समय करंट लग गया था, वह अस्पताल में उपचाराधीन है तथा विभाग द्वारा उसकी हर संभव सहायता की जाएगी।