जल्द पूरा होगा HPU में Teacher बनने का सपना

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:30 AM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन उन विभागों में शिक्षकों के खाली पद भरने जा रहा है, जहां शिक्षकों के 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। इसके लिए प्रशासन ने विभागों से ब्यौरा मांगा है और इस संबंध में कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी उपकुलपति राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनाई गई है। 

यह कमेटी प्रशासन को विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा देगी और इस संबंध में 15 दिन में डिटेल रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रशासन ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 136 पद खाली चल रहे हैं। उधर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार का कहना है कि 330 गैर-शिक्षकों के पदों को भरने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। सरकार की स्वीकृति के बाद इन पदों को भरा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News