Hamirpur: UPSC के एडवाइजर डॉ. गिरधारी लाल महाजन बने विजिटिंग प्रोफैसर, छात्राें काे सिखाएंगे बिजनैस मैनेजमैंट के गुर
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:39 PM (IST)
हमीरपुर/बड़सर: शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट (सोलन) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एडवाइजर डॉ. गिरधारी लाल महाजन को विजिटिंग प्रोफैसर के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. महाजन अब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज में छात्रों को बिजनैस प्रबंधन और प्रशासन के गुर सिखाएंगे।
डॉ. गिरधारी लाल महाजन मूल रूप से हमीरपुर जिले की बिझड़ी तहसील के कलवाल गांव के रहने वाले हैं। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर है। एक छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. महाजन का अनुभव अब छात्रों के भविष्य को संवारने में काम आएगा।
डॉ. महाजन ने जर्नलिज्म (पत्रकारिता) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमबीए और इंग्लिश लिटरेचर में एमए के साथ-साथ कई अन्य मल्टीप्ल शैक्षणिक डिग्रियां भी हासिल की हैं। वह पैट्रोलियम और नैचुरल गैस, टैलीकॉम और ऊर्जा मंत्रालय की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यही नहीं, वह हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं, जहां से उन्होंने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

