डबल इंजन सरकार कोरोना को नियंत्रित करने में नाकाम: राठौर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:21 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने टांडा में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना कार्यकाल के दौरान बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के स्कैंडल सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कोरोना काल को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है। हिमाचल प्रदेश इस समय कोरोना को लेकर प्रथम आ चुका है, कई गांव कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री किसी भी निर्णय को लेकर नोटिफिकेशन होने से पहले ही अपने निर्णय को बदल रहे हैं, जोकि सभी की समझ से बाहर है। राठौर ने कहा कि रात के समय में कर्फ्यू लगाना उनकी समझ से परे है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक ठंडा इलाका है तथा लोग इस मौसम में रात 8 बजे के बाद तो वैसे भी बाहर नहीं निकलते हैं।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने देश में लोगों से तालियां व थालियां बजवाईं, लेकिन कोरोना नियंत्रण में न आते हुए बढ़ता चला गया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की वैक्सीन बनी नहीं लेकिन डबल इंजन सरकार ने बांटनी भी शुरू कर दी है। मैडीकल कालेजों में आए दिन हो रही कोरोना से मौतों को लेकर उनके तीमारदारों द्वारा अस्पताल में किए जा रहे उपचार पर प्रश्न चिन्ह लगाने के प्रश्न पर राठौर ने कहा कि यदि कोई तीमारदार अपने प्रियजन का हालचाल जानने या उन्हें खाना खिलाना चाहता है तो उसे कोविड किट पहनाकर कोविड सैंटर में जाने की अनुमति देनी चाहिए। खासकर उन वृद्ध मरीजों के तीमारदारों को जोकि चलने फिरने व खाने में सक्षम नहीं होते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News