कांगड़ा जिले में सुबह 4 से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे मंदिरों के कपाट

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 08:15 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले के शक्तिपीठों एवं अन्य मंदिरों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में दर्शनों के लिए समयावधि को बढ़ा दिया गया है। अब मंदिर दर्शनों के लिए सुबह 4 बजे खुलेंगे तथा रात को 10 बजे बंद होंगे। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है तथा इसी के चलते समयावधि को बढ़ाया गया है ताकि मंदिरों में श्रद्धालुओं को भीड़ एकत्रित न हो। मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं तथा इसके लिए सैनेटाइजर से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News