झूठा श्रेय ना लें सुजानपुर के विधायक : डोगरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 03:56 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के ऊहल पीएचसी में दंत चिकित्सा के उपकरणों को लाने व चिकित्सक को लाने को लेकर विधायक राजिंद्र राणा द्वारा अपने प्रयासों का झूठा बखान करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने प्रेसवार्ता कर कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि राणा को भविष्य में ऐसे प्रपंचों से बाज़ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊहल पीएचसी में दंत चिकित्सक को इलाके के वरिष्ठ समाज सेवी भूमिदेव शास्त्री और मेरे स्वयं के प्रयासों से दो वर्ष पूर्व मई 2018 में लाया जा चुका था।  उन्होंने कहा कि 2 वर्ष बाद सब कार्य पूर्ण होने वाला है तो विधायक इसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। 

रविन्द्र सिंह डोगरा ने इस संदर्भ में विधायक राजेन्द्र राणा से  सवाल  पूछे हैं की विधायक पहले तो क्षेत्र की जनता को यह बताएं कि इस महामारी के दौरान वह कहां गायब रहे ? दो साल पहले तक विधायक को ऊहल पीएचसी में दन्त चिकित्सक और उपकरणों की याद क्यों नहीं आयी ? जब पीएचसी में चिकित्सक की तैनाती हुई और डेंटल चेयर भी लग गयी तो विधायक ने अन्य उपकरण क्यों नहीं मंगवाए ? जब यहां से डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया तो डॉक्टर को वापस लाने के लिए विधायक ने क्या प्रयास किए? उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक राणा ने कैसा और कौन सा प्रयास किया यह समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक राणा यह भूल गए की डॉक्टर व दंत चिकित्सा की कुर्सी वहां हमारे प्रयासों से पहले ही मौजूद है और जो उपकरण आने थे वो टेंडर के कारण रूके थे और बाद में कोरोना की वज़ह से सामान आने में देरी हुई जोकि अब आये हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायक राणा के पास कोई साक्ष्य हैं तो सार्वजनिक करें अन्यथा जनता से माफी मांगें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News