कांगड़ा की दुर्गम घाटी छोटा भंगाल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी डाॅ. राजीव भारद्वाज, मुल्थान में किया चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 04:08 PM (IST)

छोटा भंगाल (पपरोला) (गौरव सूद): लोकसभा चुनावों के ठीक 2 दिन पहले भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज बुधवार को वोट मांगने कांगड़ा जिला की दुर्गम घाटी छोटा भंगाल के मुल्थान पहुंचे। एक लंबे अंतराल के बाद पहली बार कोई लोकसभा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए यहां पर पहुंचा है। इस दौरान जनजातीय क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने डॉ. राजीव भारद्वाज का जमकर स्वागत किया। डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि छोटा भंगाल में क्षेत्र की आर्थिकी को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल घाटी में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने व उस पर काम की बहुत आवश्यकता है। बड़ा भंगाल सहित छोटा भंगाल घाटी में परंपरा व संस्कृति से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए विशेषज्ञों से राय लेने के बाद यहां विकास किया जाएगा। 
PunjabKesari

इस दौरान डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि चुनाव अंतिम चरण पर हैं और माहौल को देखते हुए जनमानस ने तय कर लिया है कि एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम बनने वाले हैं। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि छोटा भंगाल में भाजपा के कार्यकाल में विकास कार्य के अयाम लिखे गए हैं। यहां कॉलेज के भवन की घोषणा, स्कूल भवन का निर्माण, कई रास्तों का निर्माण भाजपा कार्यकाल में हुआ है। इस दौरान पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर  मंडल भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र राणा, अरविंद कुमार, अनूप राणा, नूतन दीक्षित सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
PunjabKesari
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News