स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल हुए डॉक्टर लखवीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 10:56 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) के कैमिस्ट्री विभाग के चेयरमैन एवं एसोसिएट प्रोफैसर डाॅ. लखवीर सिंह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में शुमार हुए हैं। प्रो. लखवीर नालागढ़ के खिल्लियां गांव से संबंध रखते हैं जिनका शोध कार्य प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय साइंटिफिक पत्रिका में भी प्रकाशित हो चुका है। उनकी अब तक 100 से ऊपर रिसर्च आर्टिकल्स, 23 बुक्स और 3 पेटैंट्स प्रकाशित हो चुके हैं और वे स्प्रिंगर के इंटरनैशनल जर्नल बायोमास कन्वर्जन एंड बायोरिफाइनरी के एडिटोरियल बोर्ड मैंबर भी हैं। 

डाॅ. लखवीर का मुख्य शोध कार्य वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन, वेस्ट वाटर ट्रीटमैंट और नैनो-टैक्नोलॉजी पर है। उन्होंने हाईड्रोजन प्रोडक्शन के लिए बायोरैक्टर मशीन डिजाइन और डिवैल्प की है, जिसकी कैपेसिटी 100 लीटर तक है और भविष्य में इससे फॉसिल फ्यूल्स पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। डाॅ. लखवीर ने बताया कि इस रिसर्च से भारत सरकार के नैशनल हाईड्रोजन मिशन की तरफ एक कदम बढ़ाया है। उधर, कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी आचार्य देवदत्त शर्मा एवं प्रति कुलपति आचार्य अनुपमा सिंह ने कहा कि डाॅ. लखबीर सिंह की इस उपलब्धि का लाभ निश्चित रूप से इस विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News