क्या आप जानते हैं शिमला में क्यों नहीं होंगे पंचायत चुनाव ? अगर नहीं... तो यहां जानिए

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 06:05 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे। इसके साथ अधिसूचना में इस बात का भी उल्लेख है कि शिमला जिले में पंचायत चुनाव नहीं होंगें। हालांकि यह सभी को पता है कि हाईकोर्ट के स्टे के कारण ये चुनाव नहीं आयोजित किए जा रहे, लेकिन क्या आपको पता है कि हाईकोर्ट ने ये स्टे क्यों लगाया है। शिमला में चुनाव ना होने की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के सचिव ने बताया कि ‘हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार जो आरक्षण लागू किए गए थे, उसके खिलाफ कोर्ट में कुछ याचिकाएं लगी हैं, जिस कारण चुनाव के लिए फिलहाल यहां स्टे लगाया गया है। हालांकि इन याचिकाओं के संबंध में मंगलवार को सुनवाई होनी है। न्यायालय के निर्णय के बाद ही यहां चुनावों को लेकर आगामी निर्देश जारी किए जाएंगे’।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News