बस चलाते समय अचानक सीने में दर्द होने से आया चक्कर : संजय कुमार

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 03:09 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला की सैंज घाटी के रैला में पिछले कल शाम को एचआरटीसी की बस हादसे के शिकार होने से बाल बाल बची। ऊंची पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर बस ढंकार में पत्थर के सहारे लटकी। जिसमें 28 सवारियां सफर सफर कर रही थी इस घटना में 5 लोगों को हल्की चोटें आई थी, जिनका सैंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। इस घटना के बाद बंजार विधायक सुंदर शौरी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे और इस हादसे में घायल लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए थे। हादसे में घायल ड्राइवर संजय कुमार व एक युवती को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां पर युवती को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन बस चालक का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घायल चालक संजय कुमार ने कहा कि सैंज से रैला के लिए साढ़े 4 बजे निकले थे और रास्ते में रैला के नजदीक बारह हजारी जगह पर अचानक सीने में दर्द होने से चक्कर आ गया। उसके बाद आंखों के आगे अंधेरा छा गया और मैंने बीच सड़क में बस को खड़ी करने के लिए हैड ब्रेक लगाने की कोशिश की। इस दौरान मेरे हाथ पैर काम करना छोड़ गए और इसके बाद मुझे कुछ पता नहीं चला। उन्होंने कहाकि इसके बाद कुछ समय के बाद मुझे थोड़ी होश आई और मैंने देखा की सवारियां बस के बाहर निकली हुई है और बाद मुझे फिर चक्कर आया और उसके बाद जीप में सैंज अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहाकि जहां पर बस अनियंत्रित हुई है उससे 100 मीटर दूरी पर एक सवारी को भी मैंने उतारा और उसके बाद कुछ दूरी पर यह घटना हुई। उन्होंने कहाकि भगवान की कृपा से गनीमत रही कि बस ढंकार में पत्थर के सहारे फंसी अगर बस पहाड़ी से नीचे लुढ़कती तो कुछ भी नहीं बचता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News