Solan: जब सड़क पर अचानक बन गई 12 फुट गहरी खाई, बाइक के साथ गिरा सवार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:17 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन शहर के वार्ड नंबर-8 स्थित शूलिनी नगर में वीरवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शक्ति नगर गेट नंबर-2 के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क के नीचे से जमीन खिसकने से करीब 12 फुट गहरी खाई बन गई। हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया, हालांकि गनीमत रही कि उसे मामूली चोटें ही आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की महापौर ऊषा शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से सड़क को यातायात के लिए बंद करवा दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक इस रास्ते का प्रयोग न करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सुरक्षा को देखते हुए महापौर ने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर मौजूद पेड़ों को भी काटने के निर्देश दिए हैं, ताकि वे किसी के लिए खतरा न बनें।
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर सड़क धंसी है, वहां कई साल पहले एक नाला हुआ करता था। समय के साथ नाले को मिट्टी से भरकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया गया था। माना जा रहा है कि जमीन के नीचे मिट्टी के खिसकने से यह हादसा हुआ। वीरवार दोपहर 3 बजे तक लोगों को अपने वाहन निकालने का समय दिया गया, जिसके बाद रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही मुरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।