नौकरी चाहिए तो 27 नवंबर को आए जिला रोजगार कार्यालय

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 06:18 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने सूचित किया है कि एक कंपनी द्वारा रोजगार कार्यालय में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के 300 पद अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए बारहवी या इससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 18 से 32 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व उनकी 2-2 प्रतिलिपियों तथा 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ सहित 27 नवम्बर, 2020 को प्रात: 10:00 बजे उप रोजगार कार्यालय देहरा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News