ऊना के स्कूलों में दिखाया गया PM मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम, छात्रों ने सराहा(Video)

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 05:11 PM (IST)

ऊना (अमित): बच्चों को परीक्षाओं के दौरान तनाव मुक्त रखने के लिए जिला भर के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को दिखाया गया। पीएम ने बच्चों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहकर अपनी तैयारी करने के टिप्स दिए। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नए संकल्प व नए अरमान के साथ आगे बढ़े, सफलता अपने आप मिलेगी। इसके लिए उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। ऊना के वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने पीएम मोदी से तनाव मुक्त रहने के टिप्स हासिल किए।
PunjabKesari
कन्या विद्यालय में शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने विद्यालय के स्टाफ के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा। शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चे तनाव से दूर होंगे वहीँ अविभावकों को भी इसका लाभ होगा। स्कूली छात्राओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना की। बच्चों ने माना कि परीक्षाओं के समय उन पर काफी तनाव रहता है। माता-पिता का भी उन पर अच्छे अंक लाने का दवाब होता है। प्रधानमंत्री के संबोधन से उन्हें तनाव मुक्त रहने में मदद मिलती है। पीएम उन्हें मोटिवेट भी करते है कि उन्हें भविष्य में क्या करना चाहिए। बच्चों ने पीएम के संबोधन को काफी अच्छी पहल बताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News