मुझे किसी ने रक्तदान किया तभी आज मैं यहां खड़ा हूं: विकलांग केसर सिंह

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 11:42 AM (IST)

परवाणु (पाल) : औद्योगिक शहर परवाणु में शनिवार को आयोजित ब्लड डोनर सोसाईटी द्वारा आयोजित 38 वां रक्तदान शिविर में कालका निवासी केसर सिंह लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन गए। केसर सिंह विकलांग होने के बाद भी शिविर में बैसाखियों के सहारे अपना रक्तदान करने के लिए पहुंचे। केसर सिंह अभी तक अपने जीवन काल में करीब 62 बार अपना रक्तदान कर चुके है। इस दौरान उन्हें सोसाईटी की ओर से सम्मानित भी किया गया। केसर सिंह किसी हादसे में अपना एक पैर गवा चुका है और इसके बावजूद भी उनका रक्तदान करने का जजबा कम नहीं हुआ है। शिविर में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमरा रक्त है रक्दान करने के बाद किसी जररतमंद तक पहुंचता है। मुझे भी किसी ने अपना रक्त दिया होगा जिसके कारण ही आज में यहां पर सबके सामने खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि रक्तदारन किया हुआ रक्त उसी व्यक्ति को जाता है जिसे उसकी जरुरत होती है और रक्तदान एक ऐसा दान है जो कभी व्यर्थ नहीं जाता है।
PunjabKesari

शिविर में रोटरी ब्लड सेंटर चंडीगढ़ व आई.जी.एम.सी. शिमला की टीम के 25 डॉक्टरों ने करीब 331 रक्त एकत्र किया। शिविर में स्थानीय लोगों के साथ उद्योगों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इसके अलावा इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष डा. डेसी ठाकुर भी रक्तदान शिविर में उपस्थित रहीं और अपना रक्दान किया।उद्योगों में माइक्रोटेक के 56, 55 यूनिट इंड स्पिनिक्स, एम. टी. ऑटोक्राफ्ट के कर्मचारियों ने 36 यूनिट रक्त दान किया। सोसाइटी के सदस्य अतुल शर्मा ने बताया कि हर रक्तदान शिविर में केसर सिंह अपना रक्तदान करते है। इस मौके पर सोसाईटी की ओर से प्रवीन पुंज, विनोद गुप्ता, हंसराज, राजीव, अजय, अंकुर, रितेश, एन. पी. शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News