दिव्यांग बैंक कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ, बिना पेपर दिए होगी प्रमोशन
punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 12:02 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): केसीसी बैंक में कार्यरत विकलांग कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की बीओडी में बैंक में कार्यरत विकलांग कर्मचारियों को पदोन्नति देने को लेकर एजैंडा पास किया गया। बैंक की बीओडी की बैठक बुधवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पहले नाबार्ड की टीम ने बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की। इसके बाद बीओडी में 4 महत्वपूर्ण एजैंडे लाए गए, जिसमें बैंक के विकलांग कर्मचारियों को बिना पेपर दिए पदोन्नति देने पर सहमति बनी। बैंक बीओडी ने इसको हरी झंडी देते हुए प्रस्ताव को पास किया।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी बैंक की दिसम्बर में हुई बीओडी में भी इस एजैंडे को लाया गया था तथा उसमें भी इस मामले में अध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन को जल्द से जल्द अपना जवाब देने को कहा था। अब फिर से बीओडी ने इस मामले को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। इसके अलावा बीओडी में एचपीसीएल को 300 करोड़ रुपए के लोन देने के मामले को भी बीओडी ने पास कर दिया है। वहीं ओटीएस पॉलिसी के तहत कुछ अन्य मामलों को भी ओटीएस पॉलिसी के तहत राहत देने के एजैंडे में बीओडी में कई निदेशकों ने सहमति नहीं दी। वहीं बुधवार को हुई बीओडी में बैंक के प्रबंध निदेशक शामिल नहीं हुए। बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बैंक की बीओडी में 3-4 मुद्दों पर चर्चा हुई है बाकी के मुद्दे अगली बीओडी की बैठक में लाए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here