सरकार की नीतियों से खुश हैं हिमाचल के किसान : देसराज शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 04:41 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): हिमाचल में किसानों को लेकर सियासी घामसान चला हुआ है और सभी राजनीतिक दल किसानों का हितैषी बनने में पीछे नहीं रह रहे हैं। हालांकि हिमाचल में किसानों के मुद्दों को लेकर किसान खुलकर सामने नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक देसराज शर्मा ने नूरपुर में प्रैस वार्ता मे कहा कि किसानों को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है यह सरासर झूठ है। हिमाचल में किसान खेतों मे काम कर रहे हैं और सरकार की नीतियों से खुश हैं। कुछ चंद विरोधी लोगों द्वारा इसको लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी खेती के जरूरी सामानों पर सबसिडी दे रखी है, साथ ही किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हुई हंै। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हितों का ध्यान रखा है और समय-समय पर किसानों को मजबूत करने लिए काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व मे बहुत ही ऐतिहासिक सफलतापूर्वक 3 साल काम किया है और उनके ही नेतृत्व में अब पंचायती चुनावों में भी भाजपा के उम्मीदवार भारी जीत हासिल करके सरकार का नाम रोशन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News