हमीरपुर मेँ डायरिया के 34 नए मामले सामने आए, 286 हुई मरीजों की संख्या
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 09:29 PM (IST)
हमीरपुर (पूजा): जिला हमीरपुर में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 286 हो गई है। वीरवार को 34 नए मामले सामने आए हैं। 5 पंचायतों लंबलू, चमनेड़, गसोता, बफड़ी, खनेऊ व पंदेहड़ में डायरिया फैलने के बाद भोरंज और टोणीदेवी क्षेत्र में भी डायरिया के मामले आने शुरू हो गए हैं। बता दें कि गत 26 मई को लंबलू और खनेऊ गांवों में डायरिया के मरीज आए थे। उसके बाद ग्राम पंचायत चमनेड़, गसोता और बफड़ी में भी डायरिया के मरीज आने शुरू हो गए हैं।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल लंबलू में रात्रि सुविधा भी शुरू कर दी गई है। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा निरंतर सेवाएं प्रदान कर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीरवार को राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल लंबलू में मरीजों की जांच की। डीएओ हमीरपुर देशराज वर्मा ने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल लंबलू में रात्रि सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here