Hamirpur: विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का बड़ा बयान, बोले-''चिट्टा मामले में रिश्तेदार शामिल हाे या बेटा, किसी को न छोड़ें''

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:36 PM (IST)

बड़सर/हमीरपुर (नवनीत): विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रैस बयान में कहा कि चिट्टे मामले जैसे जघन्य कृत्य में शामिल व्यक्ति चाहे रिश्तेदार हो या स्वयं उनका बेटा ही क्यों न हो, उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल युवाओं को बर्बाद कर रहा है, बल्कि पूरे समाज की नींव को खोखला कर रहा है और इसमें किसी भी प्रकार की नरमी या संरक्षण अक्षम्य है।

इंद्रदत्त लखनपाल ने सवाल उठाया कि जब आरोपी को चिट्टे के साथ पकड़ा गया तो उसे इतनी जल्दी क्यों छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि आरोपी की रिहाई किन परिस्थितियों और किस आधार पर हुई, इसका स्पष्ट तथ्यात्मक और सार्वजनिक जवाब एसपी हमीरपुर को मीडिया व जनता के सामने देना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार के संदेह की गुंजाइश न रहे।

इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि चिट्टा तस्करी के आरोपियों को संरक्षण देने वाले, जमानत दिलाने में भूमिका निभाने वाले या दबाव बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।  उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को बदनाम करने या दिखावटी कार्रवाइयों से नशे की समस्या समाप्त नहीं होगी, बल्कि इसके लिए जमीनी स्तर पर ईमानदार, कठोर व निरंतर लड़ाई लड़नी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News