धर्मशाला में सर्किट बैंच की स्थापना क्षेत्र के लोगों के लिए रहेगी राहत भरी: शांता

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 09:32 AM (IST)

पालमपुर: धर्मशाला में सर्किट बैंच खोले जाने बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सहमति को सांसद शांता कुमार ने न्यायसंगत करार दिया है। कुमार के अनुसार लंबे समय से इस बात की मांग उठती रही है तथा चम्बा-कांगड़ा के लोगों के लिए अत्यंत सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चम्बा शिमला से बहुत दूर स्थित हैं। चम्बा तक के लोगों को शिमला उच्च न्यायालय में जाने के लिए बहुत अधिक असुविधा होती है। सब दृष्टियों से धर्मशाला में सर्किट बैंच की मांग उचित है। 

शांता ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने भारत सरकार से भी बात की है। वर्तमान सरकार के कानून मंत्री से विस्तार से उनकी बात हुई थी। उनकी इस संबंध में पूरी सहमति है। अब हिमाचल सरकार भी इसके लिए पूरी तरह से सहमत है परंतु यह तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक हिमाचल उच्च न्यायालय इसके लिए प्रस्ताव द्वारा अपनी सहमति न दे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि हिमाचल सरकार इस संबंध में उच्च न्यायालय से बात करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News