Dharmendra Death: हिमाचल की पहाड़ियों से धर्मेंद्र का था गहरा नाता, इस शहर में बिताए थे यादगार पल

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:53 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बॉलीवुड के सुनहरे दौर के सबसे प्रतिष्ठित और प्यारे अभिनेताओं में से एक, धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में इस दिग्गज कलाकार ने अंतिम सांस ली, जिससे पूरा देओल परिवार और भारतीय सिनेमा जगत गहरे शोक में डूब गया है।

'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का जीवन पर्दे के पीछे भी काफी दिलचस्प रहा। उन्होंने 1954 में, फिल्मों में आने से पहले ही, महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी।

मनाली की वादियों से 'धर्म पाजी' का अटूट प्रेम

अभिनेता धर्मेंद्र का हिमाचल प्रदेश, विशेषकर मनाली, से एक बहुत ही खास और गहरा रिश्ता रहा। यह सिर्फ एक शूटिंग लोकेशन नहीं, बल्कि उनके दिल का एक शांत कोना था।

PunjabKesari

पुत्र के साथ सुकून के पल: 

नवंबर 2021 में, उन्होंने बेटे सनी देओल के साथ मनाली की शांत वादियों में लगभग एक महीने का समय बिताया। सनी देओल ने सरसेई में एक कॉटेज किराए पर लिया था, जहां से धर्मेंद्र जी को मनाली के सामने की पहाड़ी पर ले जाया गया। मनाली के भव्य नज़ारे देखकर वह भावविभोर हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बेटे सनी का आभार जताया था कि वह उन्हें इस स्वर्ग जैसी जगह पर लाए हैं।

अटल टनल को बताया 'आठवाँ अजूबा': 

हिमाचल आए धर्मेंद्र ने अटल टनल रोहतांग का भी दौरा किया। उन्होंने याद किया कि कैसे 'इज्जत', 'जीने नहीं दूंगा', 'तहलका' और 'आदमी और इंसान' जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान रोहतांग पार करना कितना मुश्किल होता था। उन्होंने करीब दस किलोमीटर लंबी इस अत्याधुनिक सुरंग को एक 'अजूबा' करार दिया और इसके निर्माण से जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की।

गोबिंद सागर झील पर परिवार के साथ आखिरी यादें

इसी साल जून में, धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी देओल समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोबिंद सागर झील के पास, ग्राम पंचायत डमली के ऋषिकेश स्थित एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया था। परिवार ने इस झील के मनमोहक दृश्य का लुत्फ़ उठाया और इसकी प्राकृतिक सुंदरता की खूब प्रशंसा की। यह स्थल जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

PunjabKesari

सनी देओल का मनाली से पुराना नाता रहा है, और उन्होंने अपने जीवन के कई यादगार पल यहीं बिताए हैं। उन्होंने वामतट मार्ग पर सरसेई के पास एक कॉटेज किराए पर ले रखा है, जहां उनके पिता धर्मेंद्र भी कई बार उनके साथ सुकून की तलाश में पहुंचे थे।

धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनके अभिनय और हिमाचल की पहाड़ियों से जुड़े उनके खूबसूरत पल हमेशा हमारी यादों में ज़िंदा रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News