बी.सी.सी.आई. वूमैन सीनियर वन-डे ग्रुप डी मैचों को हिमाचल की टीम घोषित

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 10:56 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) वूमैन सीनियर वन-डे ग्रुप-डी के गुवाहाटी में 18 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाले मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हिमाचल टीम की घोषणा कर दी है। एच.पी.सी.ए. की 16 सदस्यीय टीम की कप्तान नीना चौधरी तथा उप-कप्तान सुष्मिता नेगी को बनाया है। इसके अलावा टीम में वंदना राणा, यमुना राणा, मोनिका देवी, शिवानी सिंह, सोनल ठाकुर, कशिश वर्मा, नितिका चौहान, प्राची चौहान, अनीशा अंसारी, चित्रा सिंह जम्वाल, शालिनी, वसुवी फिस्टा, रंजना ठाकुर व हिमांशी मेहता शामिल हैं। एच.पी.सी.ए. सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टीम का कोच योगेंद्र पुरी को बनाया गया है। वहीं राहुल शर्मा सहायक कोच, वीना पांडे ट्रेनर, मनीषा चौधरी फिजियो व विजय सोनी टीम प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल बनाम महाराष्ट्र का मैच 18 जनवरी, उत्तराखंड से 19 जनवरी, बिहार से 21 जनवरी, गोवा के साथ 23 जनवरी, विदर्भा से 25 जनवरी तथा हिमाचल बनाम हैदराबाद मैच 29 जनवरी को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News