Kangra: योल के चतेहड़ में महिला ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:45 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते योल के चतेहड़ में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला पेश आया है। पुलिस जानकारी अनुसार रविवार शाम पेश आए इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के तहत बताया जा रहा है कि महिला का पति पठानकोट गया था, और उसका देवर अनिल कुमार, सास और बच्चे घर पर थे। दोपहर करीब 3:15 बजे, मृतका का देवर धर्मशाला से घर लौटा और शाम करीब 4:20 बजे, उसने अपनी भाभी को आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब वे घर के अंदर गया और उसने महिला को पंखे से लटका हुआ पाया।

जिसके बाद महिला को इलाज के लिए योल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई, पिता, सास और देवर के बयान दर्ज किए गए हैं, और उनमें से किसी ने भी ने महिला की मौत के बारे में कोई शक नहीं जताया। उधर आरएफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया। जबकि आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News