टांडा मैडीकल कालेज में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, भरे जाएंगे 462 पद

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 04:19 PM (IST)

धर्मशाला: देहरा की ‘ध्याण’ का विधायक बनना कांगड़ा जिले के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजयी होने के बाद प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने जिले के सबसे बड़े अस्पताल डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज टांडा में एक साथ विभिन्न श्रेणियों के 462 पद स्वीकृत करने का फैसला किया है और अब जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि इन पदों के भरने से टांडा मैडीकल कालेज में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और वे कम खर्च में अपना उपचार करवा पाएंगे। उन्होंने कहा कि टांडा मैडीकल कालेज में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने से कांगड़ा, चम्बा तथा हमीरपुर जिले के लोगों को लाभ होगा।

ये पद भरे जाएंगे
प्रदेश सरकार ने टांडा अस्पताल में मैडीसिन, ऑर्थोपैडिक्स, एमरजैंसी मैडीसिन, न्यूरोलॉजी, स्किन, ईएनटी, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी, नियोनैटोलॉजी और रेडियोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टरों के एक-एक पद स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही मदर एंड चाइल्ड अस्पताल टांडा में रेडियोलॉजी में एक पद तथा ऑब्सटैट्रिक एंड गाइनीकोलॉजी और एनैस्थीसिया के दो-दो पद विशेषज्ञ डाक्टरों के भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त मैंटल हैल्थ अस्पताल टांडा में चार-चार पद साइकैट्रिस्ट तथा क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के भी भरे जाएंगे। विशेषज्ञ डाक्टर ही नहीं टांडा अस्पताल में पैरामैडीकल स्टाफ की भी कोई कमी नहीं आएगी। इस अस्पताल में नर्सोें के 300 पद, 4 पद ऑप्रेशन थिएटर सहायक, दो-दो पद रेडियोग्राफर तथा ट्रांसप्लांट को-आर्डीनेटर, 47 पद वार्ड ब्वायज, 10 पद डाटा एंट्री ऑप्रेटर, 30 पद सुरक्षा गार्ड, 5 पद चतुर्थ श्रेणी तथा 40 पद सफाई कर्मचारियों के भरे जाएंगे।

आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा का कहना है कि निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत महंगी हैं और गरीबों के लिए इतना महंगा इलाज करवाना संभव नहीं होता। इसलिए सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। टांडा मैडीकल कालेज में विशेषज्ञ डाक्टरों के पद भरने से आम लोगों को फायदा होगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली का कहना है कि आने वाले समय में और भी सौगातें स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेंगी, जिनका लाभ आम लोगों को होगा और लोगों को कम खर्च में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News