Kangra: दिन-दिहाड़े चोरों ने ऐसे उड़ाई 20 लाख से अधिक की नकदी

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 08:36 PM (IST)

धर्मशाला (तिलक): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पड़ते क्षेत्र अप्पर सकोह में रविवार काे आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी के पास स्थित एक घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। यह चाेरी की घटना दिन-दिहाड़े दोपहर के समय सामने आई है। इसमें घर से ही सकोह निवासी पीड़ित व्यक्ति ने 20 लाख से अधिक नकदी चोरी होने की शिकायत दी है। वहीं पुलिस थाना धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस देर रात खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंचकर हर पहलू की जांच-पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 9 सकोह के अप्पर सकोह में धर्मशाला-गग्गल सड़क मार्ग पर स्थित आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी के अपोजिट पीड़ित व्यक्ति का घर है।

पुलिस में दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर को कोई भी घर में नहीं था और जब वे वापस पहुंचे तो उनके घर में हुई तोड़-फोड़ की स्थिति को देखते हुए उन्हें चोरी होने का एहसास हुआ। जिस पर घर में रखे कैश को देखा तो मौके पर नहीं था। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित व्यक्ति कोतवाली बाजार धर्मशाला में दुकान चलाता है। अब पुलिस थाना धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना सहित अन्य सभी पहलुओं को लेकर छानबीन कर रही है। उधर, इस संबंध में पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि धर्मशाला के सकोह में चोरी होने की सूचना मिली है। पुलिस थाना धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई व आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News