धर्मशाला: करीब 8 दिन से लापता चल रहे युवक का क्षत-विक्षत मिला शव
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 12:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_12_23_473230477body.jpg)
हिमाचल: कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते जोगीबाड़ा में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने का समाचार मिला है, यह शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी हितेश लखनपाल ने दी जानकारी
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक की पहचान दीप नारायण आयु 38 निवासी राम नगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: अगर आप कलाकार है तो अश्लीलता को बढ़ावा न दें, अपने देश का उपहास न करें
बताया जा रहा है कि युवक पिछले सात-आठ दिन से लापता था। युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।