Kangra: विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे 1100 पुलिस जवान
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:54 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के तपोवन में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए 1100 के करीब अधिकारी व पुलिस जवान मंगलवार से तैनात हो जाएंगे। पुलिस मैदान धर्मशाला में एसपी कांगड़ा अशोक रत्न की ओर से ब्रीफिंग करने के बाद पुलिस जवानों की तैनाती हो जाएगी। धर्मशाला से तपोवन व जन प्रतिनिधियों के रहने वाले स्थानों सहित कुल 10 सैक्टरों में धर्मशाला को विभाजित किया गया है, जिसमें पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।
सरकार के नुमाइंदों से मिलने आने वाले जनप्रतिनिधियों व लोगों को भी पहले जोरावर सिंह मैदान में ही रोका जाएगा। पास मिलने के बाद ही निर्धारित लोगों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा। इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से धर्मशाला को 10 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। हर सैक्टर की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्र के दौरान कुल 1100 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो चौकसी बनाए रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी।
इसके लिए विशेष तौर पर विधानसभा और पुलिस मुख्यालय को ऑप्रेशनल हब के रूप में स्थापित किया गया है। एस.पी. ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान यदि कोई संगठन अपनी बात रखने, प्रदर्शन करने या ज्ञापन सौंपने की योजना बनाता है तो उनके लिए जोरावर स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गई है, वहां से डैलिगेट्स को पुलिस की निगरानी में विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा। जो लोग विधानसभा की कार्यवाही को लाइव देखना चाहते हैं, उनके लिए विधानसभा परिसर के बाहर विशेष स्क्रीनिंग व्यवस्था की गई है। इससे विधानसभा परिसर में भीड़भाड़ नहीं होगी और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी।
वाहन सड़क किनारे पार्क न करें : एएसपी
उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि धर्मशाला में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा। मंगलवार से 1100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह पहले की तरह प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, वाहन सड़क किनारे पार्क न करें और पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें।

