Kangra: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुआ एडवांस होटल बुकिंग का दौर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:14 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): धौलाधार की सुंदर वादियों के तले बने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को खेले जाने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को देखने को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच का दौर अभी से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार इस टी-20 मैच काे लेकर करीब डेढ़ माह पहले ही एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मैच को लेकर पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज व धर्मशाला के होटलों में बाहरी राज्यों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी होटल संबंधित जानकारी लेने के साथ यहां होटल की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। गौरतलब है कि यहां मैच का आनंद उठाने के लिए काफी संख्या में देश व विदेश से क्रिकेट प्रेमी पहुंचते हैं।

जिसके चलते यहां मैच के दौरान सबसे बड़ी चुनौती रिहायश से संबंधित रहती है। क्योंकि मैच से पहले ही लगभग बहुत से होटल एडवांस में ही पैक हो जाते हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को यहां मैच के दौरान रहने से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए क्रिकेट प्रेमी पहले ही होटल बुकिंग करवा रहे हैं। उधर, इस बारे में होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांवा ने बताया कि यहां क्रिकेट मैचों के दौरान होटलों की बुकिंग पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज की जगह धर्मशाला शहर के होटलों में रहती है। जहां अब तक भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 को लेकर करीब 20 फीसदी तक एडवांस होटल बुकिंग दर्ज हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News