सभी कथाओं में भागवत कथा सबसे श्रेष्ठ : स्वामी राघवानंद
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:56 PM (IST)

रैहन (कांगड़ा), (दुर्गेश): श्री राधा माधव सेवा समिति रैहन द्वारा रैहन खेल स्टेडियम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा वाचक परम पूज्य स्वामी राघवानंद जी महाराज ने धर्म और अधर्म के संघर्ष पर आधारित दिव्य प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और अधर्म का बोलबाला हुआ तब-तब भगवान ने अवतार धारण कर दुष्टों का संहार और धर्म की स्थापना की।
स्वामी जी ने कहा कि ब्रह्मा जी ने देवताओं के साथ मिलकर भगवान विष्णु की आराधना की, जिस पर भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लेकर इन सभी दुष्टों का विनाश किया। स्वामी जी ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि संसार में सभी कथाओं में भागवत कथा सबसे श्रेष्ठ मानी गई है। कथा के दौरान स्वामी राघवानंद ने बावन अवतारों का सुंदर वर्णन किया और श्रीकृष्ण जन्म कथा का श्रवण कराया।