Kangra: दो युवकों ने बहला-फुसलाकर नाबालिगा से किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:40 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): क्षेत्र में नाबालिगा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आराेपियों मेें से एक नाबालिग है। ऐसे में पुलिस ने एक आरोपी जो बालिग है को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट ऊना में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना पालमपुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गई शिकायत में एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी एक दिन पहले घर से लापता थी। ऐसे में परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन करने का प्रयास किया। नाबालिगा द्वारा घर वापस लौटने पर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई तथा बताया कि दो युवक उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गए थे, जहां पर उसके साथ कथित शारीरिक शोषण किया।

उसके बाद दोनों उसे पालमपुर में छोड़ कर वहां से फरार हो गए। पुुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करने पर दोनों युवकों को पकड़ लिया। इनमें एक युवक भी नाबालिग है और उसकी उम्र को देखते हुए जुवेनाइल कोर्ट ऊना भेज दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले में शामिल एक नाबालिग युवक को जुवेनाइल कोर्ट ऊना भेज दिया गया है, जबकि एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पोक्सो के अंतर्गत मामला दर्जकर जांच आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News