Kangra: डीएलएड कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2025 का आयोजन 29 मई को, एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:45 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन सत्र 2025-2027 हेतु कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2025 का आयोजन 29 मई को प्रदेश स्तर पर स्थापित 87 परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए उम्मीदवारों को वैबसाइट पर उपलब्ध डीएलएड कैट 2025 लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी समय पर अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें। परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दिए गए हैं उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News